scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने लद्दाख में सैन्य तैयारियों का लिया जायजा

50 खबरें: सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने लद्दाख में सैन्य तैयारियों का लिया जायजा

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बरकरार है. चीन-भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद लद्दाख दौरे पर आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे लद्दाख दौरे पर हैं. जनरल नरवणे ग्राउंड पर सेना की तैयारियों का जायजा लिया है. सेनाध्यक्ष अब दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली लौट कर वो राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और सीमा पर जारी तनाव और भारतीय सेना की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. पैंगोंग झील पर अभी तनाव बना हुआ है. देखिए 10 मिनट 50 खबरें में आज दोपहर तक की प्रमुख खबरें.

Amid the India-China face-off, Top sources have told Aaj Tak that the Indian forces have secured the Galwan standoff point which witnessed a violent brawl between Indian and Chinese troops. The Indian Army has also plugged gaps along the LAC to stop Chinese transgressions. This was revealed as the army chief Manoj Mukund Naravane during his visit to the forward posts along the LAC in Ladakh also reviewed the operational alertness of the troops on the ground. Watch the 10 Minute 50 Khabrein to know more.

Advertisement
Advertisement