कोरोना वायरस का कोहराम देश में लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1649 पहुंच गया है वहीं 41 लोगों की मौत हो गयी है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा कहर मचा रहा है. महामारी कोरोना ने एशिया के सबसे बड़े झुग्गी बस्ती में भी दस्तक दे दी है. धारावी में एक होजरी दुकानदार की कोरोना से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है. तेलंगाना में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गयी है. हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज के मौत के बाद रिश्तेदारों ने डॉक्टर पर हमला कर दिया. देखिए 10 मिनट 50 बड़ी खबरें.
Cases of coronavirus in India are on the spike. Over 300 positive COVID-19 cases were reported on Wednesday. Total cases of corona in India reach 1649 and the death toll is 41. Maharashtra is on high-alert as cases jumped significantly in the state. Mumbai, Dharavi, a 56-old year person died, who do not have any foreign travel history. In Telangana, Hyderabad, a coronavirus positive patient attacks a doctor in the isolation ward of Gandhi hospital. Watch the video to know more.