लद्दाख में भारत चीन के बीच तनाव घटा, गलवन घाटी में चीन ने दो किमी पीछे हटाई सेना. चीन के बदले रुख पर भारत की सकारात्मक प्रतिक्रिया, भारतीय सेना भी 1 किमी पीछे लौटी . 6 जून को चीन और भारत के सेना के अफसर करेंगे बैठक, सूत्रों के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच होगी बात. ट्रंप के मध्यस्थता वाले प्रस्ताव को चीन ने भी किया खारिज, कहा- भारत के साथ विवाद में किसी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं. एक देश, एक नाम वाली अपील पर सुप्रीम कोर्ट का दखल से इंकार, चीफ जस्टिस की टिप्पणी-संविधान में पहले ही देश का नाम भारत, केंद्र को ज्ञापन देने का सुझाव. दो अध्यादेशों को कैबिनेट से मिली मंजूरी- एपीएमसी अधिनियम मे बदलाव से किसानों को सीधे फसल बेचने के मिला अधिकार.चुनावी साल में बिहार में सियासी हुआ कोरोना, आरजेडी ने टैंकर को हरे रंग से रंगा, लालू, राबड़ी और तेजस्वी की लगाईं तस्वीरें. 10 मिनट 50 खबरें में देखें अन्य बड़ी खबरें.