scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें में देखें कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

10 मिनट 50 खबरें में देखें कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अबतक 1024 मरीज सामने आ चुके हैं, वहीं 27 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल और महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या में भी लगातार बढ़त हो रही है. केरल में 20 नए मामलों में से 18 लोग विदेश से लौटे थे. बुलढाणा के एक अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते पूरे मोहल्ले को सील करना पड़ा. यहां, मृतक शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल प्रशासन ने रिपोर्ट आने से पहले पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया था, जिसके चलते पूरे मोहल्लो को सील करना पड़ा. नासिक के सिविल अस्पताल में भी सामने आया कोरोना का मरीज, रिपोर्ट पॉजिटिव. 10 मिनट 50 खबरें में देखें अन्य बड़ी खबरें.

India and other countries are witnessing a continuous rise in the positive cases of Coronavirus. For now, 1024 cases of coronavirus have been reported in the country, whereas 27 people have lost their live to this deadly virus. Watch, 10 Minute 50 Khabrein to keep a tab on other important news of the day.

Advertisement
Advertisement