महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर घमासान जारी है. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. इसी बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने महाराष्ट्र में BJP-अजित पवार की सरकार को नाजायज बताया. 10 मिनट 50 खबरें में देखें अब तक की ताजा खबरें.
The Supreme Court will hear the Congress, Shiv Sena and the Nationalist Congress Party(NCP) writ plea against Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at 11:30 am today. In the petition, the Congress, Shiv Sena and the Nationalist Congress Party(NCP) demanded floor test at the earliest. Congress spokesperson Randeep Surjewala dubbed the BJP and Ajit Pawar government as illegal. Here are the latest updates.