2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम शपथ लेकर तैयार है. लेकिन इस नई टीम में पुराने सहयोगियों में से कई मंत्री शामिल नहीं है. बीजेपी नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मेनका गांधी, सुरेश प्रभु, जेपी नड्डा, राधामोहन सिंह जैसे नेता इस बार मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनाए गए हैं. आखिर क्या वजह रहीं कि उन मंत्रियों को नई टीम में जगह नहीं मिली. बता दें कि राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही 57 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली जिसमें कई नये नेता भी शामिल है.
Narendra Modi took oath as Prime Minister of India for his second term along with his new Cabinet in the forecourt of Rashtrapati Bhavan on Thursday. Many former Union ministers including Arun Jaitley, Sushma Swaraj, Maneka and Rajyavardhan Singh rathore did not find berth in Modi 2.0 Cabinet. However, as many as 20 new faces have been included in the Team Modi. Find out the top headlines here.