scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: मुंबई में लैमिंग्टन रोड पर लगी भीषण आग, 4-5 लोग फंसने की आशंका

10 मिनट 50 खबरें: मुंबई में लैमिंग्टन रोड पर लगी भीषण आग, 4-5 लोग फंसने की आशंका

मुंबई में चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से अपरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह आग आदित्य आर्केड टोपीवाला लेन पर स्थित एक इमारत में लगी है. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए. बहुमंजिला इमारत में 4 से 5 लोगों के फंसे होने की आशंका है. फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. देखें LIVE रेस्क्यू ऑपरेशन.

A level-3 fire broke out at a residential building near Dreamland Cinema in Mumbai on Sunday. Nearly five people are feared to be trapped inside the building. Fire tenders rushed have reached the spot to douse the flames and rescue operations are underway. Watch LIVE rescue here.

Advertisement
Advertisement