scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: NDA मीटिंग में 2022 तक के कामकाज का प्रस्ताव पास

10 मिनट 50 खबरें: NDA मीटिंग में 2022 तक के कामकाज का प्रस्ताव पास

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ घंटे बाकी हैं. लेकिन बीजेपी और उसके सहयोगियों यानी एनडीए में पार्टी शुरू हो चुकी है. मंगलवार की शाम एनडीए दलों के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने डिनर पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में एनडीए के सभी घटक शामिल हुए. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे लंदन से विशेष डिनर के लिए दिल्ली पहुंचे तो बिहार के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी डिनर में मौजूदगी दर्ज कराई. यहां एनडीए के नेताओं ने पीएम मोदी का सम्मान किया और अगली सरकार के लक्ष्यों पर मंथन किया.

The BJP led NDA meeting, which was attended by 36 parties, was held on Tuesday in New Delhi. The NDA meeting is being seen as its show of strength and projection of a united front by the ruling alliance ahead of counting of votes on May 23. At the BJP led ruling alliance meeting, a resolution was passed, terming the 2019 Lok Sabha elections decisive for the country and pledging to make India strong, developed, prosperous and inclusive by 2022.

Advertisement
Advertisement