मोदी मंत्रिमंडल से दूरी के बाद नीतीश कुमार का बड़ा कदम. बिहार में नीतीश सरकार के विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेने राजभवन पहुंचे 8 चेहरों में से कोई भी बीजेपी से नहीं है. इन तस्वीरों ने इशारा कर दिया कि बीजेपी और जेडीयू में सब ठीक नहीं है. बता दें कि नीतीश ने किया मंत्रिमंडल विस्तार- जेडीयू कोटे से 8 मंत्री बनाए गए हैं.यहां जानिए कि नीतीश सरकार में किन नए चेहरों को जगह मिली और अन्य बड़ी खबरें.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar on Sunday expanded his cabinet with eight Janata Dal United leaders taking oath as ministers. This expansion with no BJP leader hints at the split wide open between BJP and JDU. The new additions to Bihar cabinet include names of Shyam Rajak, Narendra Narayan Yadav, Neeraj Kumar, Sanjay Jha and Ranju Geeta among others. Watch the top headlines here.