scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: जीत के बाद आज गुजरात जाएंगे पीएम मोदी

10 मिनट 50 खबरें: जीत के बाद आज गुजरात जाएंगे पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 में एतिहासिक जीत के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे गुजरात. चुनावी जीत के बाद ये पीएम मोदी का गुजरात का पहला दौरा है. शाम 6 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर सरदार पटेल की प्रतिमा को देंगे श्रद्धांजलि. शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद के खानपुर में बीजेपी दफ्तर भी जाएंगे पीएम मोदी, जनसंघ के वक्त से है ये दफ्तर, यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम. खानपुर के दफ्तर में पीएम  मोदी ने बिताए हैं अपने राजनीतिक दिनों के शुरुआती वर्ष. बाद में गांधीनगर स्थित घर जाएंगे पीएम मोदी, मां से लेंगे आशीर्वाद, रात को राजभवन में ठहरेंगे पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi will visit Gujarat on Sunday after winning Lok Sabha elections with thumping majority. He is scheduled to visit Ahmedabad at 6 pm and address the party workers in Khanpur office. Later he will visit his mother in Gandhinagar to seek her blessings and will stay at Raj Bhavan in night.

Advertisement
Advertisement