scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: हुर्रियत नेताओं की संपत्ति होगी जब्त

10 मिनट 50 खबरें: हुर्रियत नेताओं की संपत्ति होगी जब्त

टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने हुर्रियत नेताओं की संपत्ति जब्त करने का फैसला किया है. लश्कर के आका हाफिज सईद के पैसों से बनाई गई हुर्रियत नेताओं की प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी. टेरर फंडिंग मामले में शामिल हुर्रियत के 11 नेता सरकार के निशाने पर हैं. इन नेताओं पर आतंक की फंडिंग के जरिए करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है. इनमें हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद का नाम भी शामिल है. देखें अब तक की बड़ी खबरें.

As part of the crackdown on terror funding in Jammu and Kashmir, the Modi government has decided to attach the properties of top Hurriyat leaders linked to Lashkar e Taiba chief Hafiz Saeed. The list of properties that will be attached, include the names of kin of Syed Ali Shah Geelani, Altaf Fantoosh, Aftab Ahmad Shah, Nayeem Ahmad Khan, Farooq Ahmad Dar among others. Watch this video for the top headlines.

Advertisement
Advertisement