scorecardresearch
 
Advertisement

विधानसभा पहुंच कांग्रेस विधायक बोले- सरकार को खतरा नहीं

विधानसभा पहुंच कांग्रेस विधायक बोले- सरकार को खतरा नहीं

राजस्थान में विधानभा की कार्यवाही शुरू, सीएम गहलोत ने पेश किया विश्वास मत. विधानसभा की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित. सचिन पायलट समेत उनके गुट के तमाम नेता भी मौजूद, बारिश की वजह से कई विधायकों के पहुंचने में देरी. विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के विधायकों ने कहा, सरकार को खतरा नहीं, रकार को अस्थिर करने की बीजेपी की थी साजिश. गहलोत गुट के विधायक होटल से सीधे विधानसभा पहुंचे, सचिन गुट के विधायक अपने वाहनों से पहुंचे. आज विधानसभा में सचिन को घटे कद का अहसास, पिछली कतार में निर्दलीय विधायक के पास मिली है जगह.

Amidst the recent political crisis in Rajasthan, the state is going to hold a special assembly session starting today in which the fate of the Ashok Gehlot-led Congress government will be decided. Watch 10 Minute 50 Khabrein for more updates.

Advertisement
Advertisement