सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद मामले में 40 दिन चली सुनवाई के बाद शनिवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनेगा. जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ की अलग से जमीन दी जाए, जिस पर वो मस्जिद बना सकें. राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
The Supreme Court on Saturday pronounced its judgment in the age-long Ayodhya land dispute case clearing the way for construction of a Ram temple. Also, the apex court directed the Centre to allot a 5-acre alternative plot to the Sunni Waqf Board for building a mosque. SC asked the Centre to form a trust for Ram temple construction. Watch the top headlines here.