शनिवार को नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) (CAA) के खिलाफ बिहार बंद के दौरान सुबह से ही आरजेडी(RJD) का प्रदर्शन शुरू हो गया है. हाजीपुर, पटना, अररिया, जहानाबाद समेत कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. पटना के कुम्हरार रेलवे स्टेशन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, इंजन के आगे लेट गए आरजेडी कार्यकर्ता. 10 मिनट 50 खबरें में देखें ताजा खबरें.
Normal life has taken a hit in Bihar after RJD called for a shutdown in the state against Citizenship Amendment Bill. Trains were stopped by RJD supporters, public property has been vandalised. Watch the top headlines in 10 minute 50 khabrein.