उत्तर प्रदेश के कासगंज में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, पुलिस के मना करने के बावजूद तिरंगा रैली निकाली. पुलिस काफी देर तक उन्हें समझाती रही, लेकिन साध्वी प्राची ने ना सिर्फ पुलिस से बहस की बल्कि पुलिस को कोसते हुए रैली भी निकाली. बता दें कि एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को कासगंज में सैकड़ों पुलिसवालों ने सड़क पर मार्च किया था. इस बार मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस एहतियात बरत रही थी. दूसरी ओर एमआईएम के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा की अनुमति ना मिलने पर छात्रों ने राष्ट्रपति महोदय को लिखा अपने खून से खत. 10 मिनट में देखें 50 बड़ी खबरें.
Despite police ban, Vishwa Hindu Parishad leader Sadhvi Prachi held Tiranga Yatra in Kasganj district of Uttar Pradesh. The police tried to stop her but she did not pay any heed to them. Police were taking precautionary measures to avoid any untoward incident in violence hit Kasganj. On Republic Day last year, violence erupted in Kasganj after the death of Chandan Gupta, who died of gunshot wounds following stone pelting by a mob during a motorcycle rally. In other news, MIM workers wrote letters to President Ram Nath Kovind to seek permission for Tiranga Yatra. Watch all the latest updates in this video.