सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश है कि मौत पर पुख्ता जांच हो. श्वेता ने पीएम मोदी को किए ट्वीट में लिखा- ये सुनिश्चित किया जाए साक्ष्य नष्ट ना हों और सबूतों से कोई छेड़छाड़ ना हो. बहन श्वेता ट्वीट में लिखा हम सभी सामान्य परिवार से हैं, सुशांत का बॉलीवुड में कोई गॉड फॉदर नहीं था, न ही हमारे पास अभी कोई है. रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार की खर्चों की जांच करेगी ईडी. खास कर उन खर्चों का जिसकी कीमत सुशांत ने चुकाई थी. 10 मिनट 50 खबरें में देखिए प्रमुख खबरें.
As the probe continues in the Sushant Singh Rajput death case, sister Shweta Singh Kriti appeals to PM Narendra Modi for an urgent scan of the case. Shweta Singh requests Prime minister to look into the case and ensure no evidence tampers. Sister Shweta writes in a tweet, expecting justice to prevail. Watch the Top 10 Minute 50 News to know more.