scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी की मंत्री कमल रानी की कोरोना से मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, देखें 50 खबरें

यूपी की मंत्री कमल रानी की कोरोना से मौत, सीएम योगी ने जताया दुख, देखें 50 खबरें

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी की कोरोना से मौत हो गई है. 18 जुलाई को कोरोना संक्रमण के बाद लखनऊ स्थिति एसजीपीजीआई में हुई थीं भर्ती. लगातार हालात बिगड़ते गया और रविवार सुबह उनका निधन हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त की शोक संवेदना. देश भर में कोरोना से 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. लखनऊ में अब तक 1192 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 22 लोगों की जान चली गई है. देखिए 10 मिनट में 50 खबरें.

UP Chief Minister Yogi Adityanath has expressed grief over the death of cabinet minister minister Kamal Rani Varun. Kamal Rani Varun succumbed to COVID-19 on Sunday at the Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences. Kamal Rani is the first minister in Uttar Pradesh to die after contracting coronavirus. For more news updates, keep watching 10 Minutes 50 Khabrein.

Advertisement
Advertisement