यूपी के कानपुर दिल दहला देने वाली घटना हुई है. बदमाश विकास दुबे के घर दबिश देने गई कानपुर नगर पुलिस पर फायरिंग हुई है. फायरिंग में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, एक सब इंस्पेक्टर और 5 सिपाही शहीद हो गए हैं. साथ में 7 पुलिस वाले घायल भी हुए हैं. आरोपी विकास दुबे पर हत्या की कोशिश का आरोप है और 60 केस दर्ज हैं. 20 साल पहले थाने में घुसकर एक BJP नेता मारने का भी आरोप. गांव बिकरु का रहने वाला है विकास दुबे. देखिए 10 मिनट 50 खबरें में आज दिन की प्रमुख खबरें.
Today shocking news came from Kanpur district of Uttar Pradesh. In an encounter with criminals 8 policemen got martyred and several got injured. As the police team reached the hideout of dreaded criminals, a hail of bullets was showered on them from a building rooftop, leaving many policemen dead. Watch the top 10 Minutes 50 News to know more.