जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू ऑफ कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को ढेर कर दिया है. जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था. जाकिर मूसा अब तक सेना की पकड़ से दूर है. आतंकी कमांडर के मारे जाने के बाद भी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी. चप्पे-चप्पे पर की जा रही है तलाशी.
The security forces on Friday gunned down Ishfaq Ahmad Sofi, a close aide of Zakir Moosa, in an encounter in Shopian district of Jammu and Kashmir. Ishfaq Ahmad Sofi alias Abdulla bhai was a commander of the Islamic State Jammu and Kashmir (ISJK), an IS inspired module, with Zakir Moosa as its chief, sources said. Watch this video for the top headlines.