scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर सस्पेंस जारी, कांग्रेस बनेगी किंगमेकर?

महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर सस्पेंस जारी, कांग्रेस बनेगी किंगमेकर?

महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस के बीच कांग्रेस के हुसैन दलवी का बयान, अगर शिवसेना प्रस्ताव लेकर आए तो कांग्रेस करे विचार. सूत्रों के मुताबिक शरद पवार ने महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस नेताओं से पूछी सोनिया गांधी की राय, आज सोनिया से मिल सकते हैं कांग्रेस नेता. मुंबई में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर जाकर मिले शिव सेना के संजय राउत, पवार-राउत मुलाकात से गरमाई अटकलें. पवार से मुलाकात के सियासी मायनों को संजय राउत ने किया खारिज, कहा-ये महज शिष्टाचार मुलाकात थी.

Amid the suspense over the Maharashtra government, Husain Dalvi of Congress has given a statement that Congress could give a thought to the demands of Shiv Sena if they bring the proposal to Congress. Shiv Sena leader, Sanjay Rauat met NCP chief Sharad Pawar at his residence in Mumbai. This meet has sparked new speculations in Maharashtra politics.

Advertisement
Advertisement