शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर के बाद पुलवामा में 3 आतंकी मारे गए हैं. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है. ये आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के हैं. इस तरह से इस साल पुलिस ने 250 आतंकियों को मार गिराया है. हमले के बाद इलाके में तनाव का मौहाल है. सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हुए संघर्ष में आठ स्थानीय लोगों की मौत हो गई है. इनमें इंडोनेशिया से एमबीए की डिग्री लेकर लौटा आबिद भी शामिल है. फिलहाल, इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
In the morning, three terrorists including jawan-turned-terrorist Zahoor Ahmad Thokar were killed in the encounter in Pulwama Jammu Kasmir. An Army jawan was also killed and two other soldiers were injured. Soon after the encounter clashes erupted.Seven civilians were killed in the clashes.Hizbul Mujahideen in July had claimed that Zahoor Ahmad Thokar of 173 Territorial Army, who was missing along with his service rifle and ammunition, had joined the militant outfit.