scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: मुस्लिम पक्षकार की कोर्ट से बाहर मंदिर केस सुलझाने की बड़ी पहल

10 मिनट 50 खबरें: मुस्लिम पक्षकार की कोर्ट से बाहर मंदिर केस सुलझाने की बड़ी पहल

राम मंदिर पर मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने बड़ी पहल की है. उन्होंने अयोध्या मामले को अदालत के बाहर सुलझाने की पहल करते हुए आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर को एक चिट्ठी लिखी है.  चिट्ठी में हाजी महबूब ने कहा कि श्रीश्री रविशंकर के अयोध्या मुद्दे को आपसी भाईचारे से हल करने के प्रयासों से हम भली-भांति परिचित हैं. हमारा मानना है कि अयोध्या मुद्दे का अदालत से बाहर किया गया फैसला ही हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच एक लंबे समय तक शांति, सौहार्द और सद्भाव कायम कर सकता है. हम उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हैं और पूर्ण रूप से उनका समर्थन करते हैं. कार्यक्रम '10 मिनट 50 खबरें' में देख‍ि‍ए देश की अन्य महत्वपूर्ण खबरें...

In a big boost to the efforts being spearheaded by Art of Living founder and spiritual leader Sri Sri Ravi Shankar on the Ayodhya dispute, Muslim petitioners in the Ram Janmabhoomi Babri Masjid title suit case have come out in support of an out of court settlement. The petitioners have signed a statement and said that they are willing to work for an amicable solution to the centuries old dispute.

Advertisement
Advertisement