जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पुंछ जिले के मंडी तहसील में बस गहरी खाई में गिर गई है, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को एयरलिफ्ट कर जम्मू लाया गया है. वहीं हरियाणा में एक शख्स ने अपने चाचा को ही गोली मार दी. इधर इंडिया टुडे माय एक्सिस इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ और राजस्थान बीजेपी के कब्जे से निकलते दिख रहे हैं. एमपी में कड़ी टक्कर का अनुमान है.
At least eleven people have been killed in a road accident in Poonch district in Jammu and Kashmir. The accident took place after a bus fell into a deep gorge near Mandi Plera area in Jammu division's Poonch district. The bus was heading towards Poonch from Loran. Meanwhile a man shot dead his uncle on a petty issue in Haryana Fatehabad. Police is investigationg the matter.