मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे. राज्य के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुन लिया है. नेता चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कहा कि हम हर वादे पूरे करेंगे. वहीं, राजस्थान में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. राजस्थान पर राहुल गांधी आज फैसला ले सकते हैं. छत्तीसगढ़ के दावेदार भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव से भी आज राहुल से मिलेंगे.
Kamal Nath will be new Chief Minister of Madhya Pradesh. The newly elected Congress MLAs of the state have chosen him as their leader. Kamal Nath said that we will fulfill all the promises. Suspense on CM in Rajasthan remains intact. Congress President Rahul Gandhi may decide today. Rahul will also meet Chhattisgarh CM contenders Bhupesh Baghel and TS Singh Dev. Watch Nonstop 100 for big news