scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: योगी के बयान पर ओवैसी बंधुओं का पलटवार

10 मिनट 50 खबरें: योगी के बयान पर ओवैसी बंधुओं का पलटवार

तेलंगाना से भगाने वाले योगी आदित्यनाथ के बयान पर ओवैसी बंधुओं ने रविवार को जोरदा पलटवार किया. मलकापेट में ललकार कर पूछा, क्या ये मुल्क सिर्फ आपका है? तेलंगाना में सीएम योगी ने कहा था बीजेपी की सरकार बनने पर ओवैसी को हैदराबाद के निजाम की तरह भगा देंगे. असदुद्दीन के छोटे भाई अकबरुद्दीन भी योगी आदित्यनाथ पर बरसे, बोले- योगी जैसे 56 आए और चले गए. पंजाब के मंत्री नवजोत सिद्धू का राजस्थान की चुनावी रैली में विवादित बयान, कहा- कांग्रेस ने दिए 4 गांधी, बीजेपी ने दिए 3 मोदी. कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बयान देने के बाद सिद्धू की मुसीबत बढ़ी, पंजाब के मंत्री बाजवा ने कहा- अमरिंदर को कैप्टन नहीं मानते तो इस्तीफा दें सिद्धू. 10 मिनट 50 खबरें कार्यक्रम में देख‍िए देश की प्रमुख खबरें...

India is my father country, Nobody can force me flee, AIMIM president Asaduddin Owaisi reacted to Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath comment. Yogi said that if BJP comes to power in the Telangana, Owaisi will have to flee. Owaisi said that Uttar Pradesh chief minister is ignorant of the history as Nizams did not flee from Hyderabad. The MP said that he would not be scared by such threats and propaganda.

Advertisement
Advertisement