मध्य प्रदेश के बड़वानी में तार के जरिए नदी पार करने की कोशिश में एक युवक लहरों में बह गया. हालांकि बाद में उसे रेस्क्यू कर लिया गया. गुजरात के राजकोट में भारी बारिश के बाद डैम लबालब हो गया. आसपास का पूरा इलाका बाढ़ की चपेट में डूबा. बदरीनाथ मार्ग पर लैंडस्लाइड के चलते लगातार गिर रही हैं चट्टानें. खचड़ा नाले में उफान के बाद बंद हुई वाहनों की आवाजाही. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में बारिश के बाद नदियां उफान पर है. पुलिस थाने में भरा एक फीट तक पानी. देखिए 10 मिनट 25 खबरें.
A man swept away in water trying to crosss the river with help of a wire in Badwani of Madhya Pradesh. However the man was rescued later. Dam gets full of water after heavy rainfall in Rajkot of Gujrat. Watch 10 minutes 25 news.