अनंतनाग में आतंकियों से एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर. 2 से तीन आतंकियों के छिपे होने की थी खबर. कोलकाता में हावड़ा ब्रिज के पास कैमिकल गोदाम में भीषण आग लगा गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सूचना मिलते ही 20 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग बुझाई. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बवाल हो गया जहां एक शख्स की गिरफ्तारी पर पुलिस पर देसी बम से हमला हो गया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया. अगरतला में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि राष्ट्रवाद बीजेपी के DNA में है. BJP मतलब राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद मतलब बीजेपी.
In the encounter in Anantnag, one terrorist has been killed by armed forces. According to information what forces got is that here may be 2-3 terrorist hidden. While in Kolkata massive fire broke put near the Hawra bridge in a chemical go-down. In the Durgapur of west Bengal, when police went to arrest a person, people suddenly created ruckus and police has been attacked by hand made bombs after which police had to take action on crowd and arrested 20 people.