मध्य प्रदेश के झाबुआ में अनास नदी की बाढ़ का कहर. पुल के ऊपर बहता दरिया पार करते वक्त पलट गई जीप. जीप में 12 लोग थे सवार. लोगों ने फौरन उन्हें सुरक्षित निकाला, बाद में जीप को जेसीबी की मदद से निकाला गया. बूंदी की गलियों में समंदर जैसा शोर. पूरे आवेग के साथ बह रही जलधारा. बूंदी में डैम से पानी छोड़े जाने के बाद आई आफत. लोगों ने रस्सी के सहारे किया गया रेस्क्यू. भीलवाड़ा में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश का कहर, कोटा मार्ग पर बह रही त्रिवेणी नदी.
Watch how flood of Anas river of Jhabua became dangerous. As result a Jeep overturned while crossing the bridge. As per source 12 people were in Jeep. Local people rescued victims. On the other hand, water released from overflowed dam of Bundi, in Rajasthan. Released water of dam hit near areas. Rescue operation is underway. Continuous raining hit Bhilwara districts since Thursday.