आज मुस्लिम पक्षकारों ने राम चबूतरे पर बयान पलटा .. कहा- सुन्नी वक्फ बोर्ड का स्टैंड भी वही है जो मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने रखा. अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में 31वें दिन भी सुनवाई जारी. राम चबूतरे पर मुस्लिम पक्षकारों का यू र्टन. मुस्लिम पक्षकारों ने आज कहा- वो राम चबूतरे को भगवान राम का जन्मस्थान नहीं मानते. मुस्लिम पक्षकारों की दलील- हमनें ये स्वीकार नही किया है राम चबूतरा ही राम का जन्म स्थान. ये तो हिंदुओ का है विश्वास. कल बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने सुप्रीम कोर्ट में माना था - राम चबूतरा ही राम का जन्म स्थान, आज मुस्लिम पक्षकारों ने राम चबूतरे पर बयान पलटा .. कहा- सुन्नी वक्फ बोर्ड का स्टैंड भी वही है जो मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने रखा.
In a latest development in Ayodhya dispute, the Muslim parties on Wednesday denied the claim that they accepted Ram Chabutra as the birthplace of Lord Ram. Listen in to him here.