अयोध्या विवाद में अभी हो सही समझौते की कोशिशे. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मध्यस्थता पैनल को सौंपा प्रस्ताव, इसे वक्फबोर्ड ने सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपा. सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी ने कहा- समझौते का मसौदा नहीं कर सकता सार्वजनिक. समझौते के प्रस्ताव पर मुस्लिम पक्ष के वकील एजाज मकबूल का बयान- जो प्रस्ताव दिया गया है वो मुस्लिम पक्ष को स्वीकार नहीं. मुस्लिम पक्ष की दलील. मध्यस्थता में अधिकृत लोग शामिल नहीं. निर्वाणी अखाड़ा से महंत धर्मदास, सुन्नी वक्फ बोर्ड से ज़फ़र फ़ारूक़ी और हिन्दू महासभा से चक्रपाणि समेत सिर्फ 2 और लोग थे शामिल.
The Sunni Waqf Board, in a sealed envelope, has handed over a proposal to the mediation committee. The Chairman of the Sunni Waqf Board has said that we cannot make the draft of the agreement public. On the proposal of mediation, an advocate representing the Muslim side said that the proposal that has been given to the committee is not accepted by the Muslim side. Watch the video to keep a tab on other important news of the day.