अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी.. कोर्ट ने कहा.. हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों के बीच मध्यस्थता के लिए पैनल होना चाहिए. कोर्ट चाहता है कि बातचीत से हल निकले... ये सिर्फ ज़मीन का नहीं. भावनाओं से जुड़ा मामला. हम पहले की घटनाओं को नहीं बदल सकते.. वर्तमान को ध्यान में रखना होगा. चीज़ें बाहर आने से विरोध हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो इस मामले के राजनीतिक असर को भी समझते हैं. मसला बातचीत से हल होना चाहिए.
The Supreme Court on Wednesday has begun the hearing in Ramjanmbhoomi-Babri Masjid title dispute case. The Supreme Court, during the hearing session, suggested that an amicable solution to the dispute could be found via mediation. Watch Video.