लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी (BJP) के बड़ी बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) कर रहे हैं अगुवाई. बैठक में पार्टी के सभी संगठनों के महामंत्री , राष्ट्रीय महासचिव, राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी इंचार्ज, राष्ट्रीय प्रवक्ता शामिल, दिल्ली में बीजेपी दफ्तर में हो रही है बैठक , मीटिंग में 2 महीने तक चलने वाले सदस्यता अभियान पर चर्चा होगी. आगे होने वाले चार राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी होगी चर्चा,दिलीप घोष, वसुंधरा राजे, उमा भारती हुईं शामिल.लोकसभा में किए गए वादों की तैयार की गई सूची, मीटिंग में वादो को प्राथमिकता होगी तय.
After winning the 2019 Lok Sabha election in a grand style, Union Home Minister Amit Shah is chairing a meeting of the ministers of BJP. In the meeting, General Secretaries, state presidents, party in-charge and national spokesperson of all the organisations will participate. The meeting is taking place in the BJP headquarter. Watch video.