CAA के विरोध और समर्थन की जंग में जल उठी देश की राजधानी दिल्ली. कल सुलग उठी उत्तर पूर्वी दिल्ली, नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच भिड़ंत में 5 लोगों की गई जान. दिल्ली के मौजपुर और जाफराबाद में कल हुई जबरदस्त हिंसा, उपद्रवियों के हमले में हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत, उत्तर- पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू. उत्तर पूर्वी दिल्ली में उपद्रवियों के हमले में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा घायल, पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराए गए. दिल्ली हिंसा में कुछ और घायल पुलिसकर्मियों और नागरिकों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपद्रवियों ने जलाई डीसीपी की गाड़ी, हिंसा में एसीपी समेत कुल 56 लोग जख्मी. अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की हालत गंभीर.
Five people, including a head constable, were killed and several others injured as violence spiralled over the amended citizenship law in northeast Delhi on Monday. Delhi Police said that fresh stone-pelting incidents were reported in Maujpur and Brahampuri areas on Tuesday and the situation remains very tense.