कांग्रेस ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर घोषित किए अपने उम्मीदवार ... शीला दीक्षित को नार्थ ईस्ट दिल्ली से दिया टिकट. नई दिल्ली सीट से अजय माकन हैं कांग्रेस उम्मीदवार, ईस्ट दिल्ली से लड़ेंगे अरविंदर सिंह लवली. चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा और नार्थ वेस्ट दिल्ली की एससी सीट पर राजेश लिलोथिया को कांग्रेस ने मैदान में उतारा. बीजेपी ने भी दिल्ली की 4 चार सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान ... उत्तर पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतरे मनोज तिवारी, शीला दीक्षित से होगी टक्कर.
Delhi Congress has released its list of six candidates out of seven parliamentary seats. Former Delhi chief minister Sheila Dikshit will contest from North East Delhi. I have contested from here (North East Delhi) earlier, I know the people and they know me. We had started Metro from here, our reputation is of working for the people, said Sheila Dikshit.