देशभर में कोरोना मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. 24 घंटे के भीतर कोरोना के मरीजों की तादाद में 80 से ज्यादा की बढ़ोतर हो गयी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का असर सड़कों पर दिख रहा है. सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. जनता कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल शॉप, राशन की दुकानें खुलीं पर मॉल, बाजार बंद है. जनता कर्फ्यू से पहले लोगों में डर के कारन दिल्ली में मदर डेयर पर कल राते से लोगों की भीड़ थी. मदर डेयरी प्रशासन ने कहा, कर्फ्यू के दौरान भी सुचारू रूप से मिलता रहेगा दूध, नहीं होगी कोई दिक्कत. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.
India unites to beat coronavirus as all states observe 14-hour Janta Curfew until 9 PM in a bid to slow down the virus spread. PM Narendra Modi once again appeals to people to stay indoors. As people follow a self-imposed curfew, Metro services in Delhi has been suspended. No Bus services in West Bengal, U.P, Tamil Nadu, Gujarat. Non-essential shops shut across India. Watch the top 50 news in 10 minutes.