370 हटने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला लेह का दौरा. पाकिस्तान को दो टूक. बोले जब कश्मीर पाकिस्तान का था ही नहीं तो फिर क्यों रो रहा है पाक. सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद श्नीनगर के दौरे पर सीताराम येचुरी. हिरासत में लिए गए पार्टी नेता एमवाई तारिगामी से करेंगे मुलाकात. तनाव के बीच पाकिस्तान ने किया गजनवी मिसाइल का परीक्षण, रात के अंधेरे में किया टेस्ट. अमेरिकी रिपोर्ट का दावा. पाकिस्तानी सेना के हाथों की कठपुतली हैं इमरान खान. विदेश और सुरक्षा नीतियों में सेना हावी.
Defence Minister Rajnath Singh is on Leh visit. This is the first visit of Rajnath Singh to Leh since scrapping of Article 370 from Kashmir. After getting permission from the Supreme Court, Sitaram Yechury is on Sringar visit. Here, Yechury will meet MY Tarigami of CPIM. Amid tension between India and Pakistan, Pakistan tested Ghaznavi missile. Watch video to keep tab on other important news of the day.