दिल्ली में करोलबाग इलाके में बड़ा हादसा ... अब तक 17 लोगों की मौत. दमकल कर्मियों ने आग में घिरे 5 लोगों को किया रेस्क्यू ... 3 लोग हैं लापता. केरल से आए एक ही परिवार के 10 लोग होटल अर्पित पैलेस में ठहरे थे. ऊपरी मंजिल पर लगी थी... लपटों के बीच घिर गए लोग. दिल्ली के होटल की आग की आई दर्दनाक तस्वीरे.. जान बचाने के लिए कूद गए लोग. मरने वालों में एक महिला और बच्चा शामिल.... 11 लोग बुरी तरह झुलसे. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका.... दमकल की 26 गाड़ियां लगीं.