ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मंच साझा करने के बाद पीएम मोदी की ट्रंप से एक बार फिर हुई मुलाकात, न्यूयॉर्क में आतंकवाद से लेकर कारोबार पर हुई बातचीत. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर ट्रंप की दो टूक, कहा- इससे निपटने में सक्षम हैं पीएम मोदी. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- मोदी हैं फादर ऑफ इंडिया. कश्मीर पर मध्यस्थता की कोशिश से ट्रंप ने खुद को किया अलग, कहा-उम्मीद है कि मोदी और इमरान मामले का हल निकाल लेंगे. 10 मिनट 50 खबरें में देखें टॉप 50 हेडलाइन्स.
During his bilateral meet with PM Narendra Modi on the sidelines of the 74th session of the United Nations General Assembly (UNGA) on Tuesday, US President Donald Trump said PM Narendra Modi will take care of radical Islamic terrorism originating from Pakistan.