मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए फिर ईडी के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, आज प्रियंका गांधी नहीं थी साथ. सूत्रों के मुताबिक वॉड्रा के सवालों से संतुष्ट नहीं है ईडी, लंदन में 12 मिलियन पाउंड की संपत्ति को लेकर पूछताछ. रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में संपत्ति होने से किया इंकार, सूत्रों के मुताबिक कहा -संजय भंडारी और सुमित चड्ढा से कारोबारी संबन्ध नहीं. सूत्रों से खबर- रॉबर्ट वाड्रा ने मानी मनोज अरोड़ा से जान पहचान की बात. मनोज अरोड़ा को संपत्ति से जुड़े ईमेल करने को लेकर आज ईडी फिर वॉड्रा से कर सकती है पूछताछ.