सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में कल लगी भीषण आग में 20 की मौत और कई घायल. आग से बचने के लिए छात्रों ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, दम घुटने और झुलसने से हुई ज्यादातर छात्रों की मौत. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, हादसे के वक्त दूसरी मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे थे करीब 40 छात्र. कांच और फाइबर से बनी इमारत में तेजी से फैली आग, बचने के लिए चौथी मंजिल की तरफ भागे छात्र. पीएम मोदी ने सूरत अग्निकांड पर जताया दुख, गुजरात सरकार को दिए पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश.
At least 19 people were killed and several others injured in a fire that broke out in Sarthana area of Surat on Friday. The fire incident happened at Takshila-complex in Sarthana where a coaching class was going on. Thrown in chaos, several students attempted a dramatic self-rescue and jumped off the third and fourth floors of the building.