ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बर्फबारी, सड़कों पर 5 से 8 फीट तक बर्फ. बर्फबारी से गंगोत्री राजमार्ग भी बाधित. वाहन के टायरों में चेन लगाकर आवाजाही कर पा रहे हैं लोग. राजौरी में पीरपांजाल की पहाड़ियां ताजा बर्फबारी से ढकी, मशीनों से हटाया जा रही सड़कों से बर्फ. कश्मीर में खतरनाक एवलांच की चेतावनी. रामबन, अनंतनाग, कुपवाड़ा में 24 घंटे का अलर्ट.
Heavy snowfall on Rishikesh- Badrinath National Highway, roads covered with 5 to 8 feet snow. Gangotri highway is blocked due to heavy snowfall. Pir Panjal Mountains are covered with fresh snow, machines are being used to remove the snow from roads. An avalanche alert has been issued in Kashmir.