scorecardresearch
 
Advertisement

आखिरी ओवर तक फंसे मुकाबले में अफगानिस्तान से हारते-हारते जीता भारत

आखिरी ओवर तक फंसे मुकाबले में अफगानिस्तान से हारते-हारते जीता भारत

वर्ल्ड कप में कांटे के मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया. 225 के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 213 रन पर ऑल आउट हो गई. रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद शमी की हैट्रिक ने भारत को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को थी 12 रनों की दरकार थी लेकिन शमी की हैट्रिक से निपट गई पूरी टीम. बुमराह मैजिक ने मैच का रुख बदल दिया. 29वें ओवर में रहमत और हशमतुल्लाह को चलता किया. कांटे की टक्कर के मुकाबले पर कैप्टन विराट कोहली ने कहा कि चीजें योजना के मुताबिक नहीं हुईं लेकिन हमने वापसी कर दमखम दिखा दिया. अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन ने बुमराह को जीत का क्रेडिट दिया. गुलबदीन ने कहा कि आखिरी के तीन ओवर में छीन ले गए मैच.

India beats Afghanistan in their 5th match of the 2019 Cricket World Cup as Mohammed Shami became only 2nd Indian bowler to get a World Cup hat-trick. After an average performance by Indian batsmen, bowlers rallied to defend 224 and broke the Afghanistan batting line up. Mohammed Shami dismissed Mohammad Nabi, Aftab Alam and Mujeeb-ur-Rahman off consecutive balls in the final over as India secured a thrilling win.

Advertisement
Advertisement