UN आज जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर पर लगा सकता है बैन, सूत्रों के हवाले से खबर. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस दोबारा लाए हैं प्रस्ताव, आज यूएन में लग सकती है मुहर. चीन के रूख में बड़ा बदलाव, मसूद अजहर पर अडंगा हटाने को हुआ राजी. 13 मार्च को यूएन में चीन ने किया था वीटो का इस्तेमाल, मसूद अजहर पर बैन का किया था विरोध. जैश सरगना पर बैन लगाने की कोशिश में जुटे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, पाकिस्तान को लगेगा बड़ा झटका.
China change its stance on Jaish chief Masood Azhar, the likely fallout of sustained diplomacy by three Western bloc members of the UN Security Council besides Russia, could lead to the Jaish-e-Mohammed inclusion into the blacklist of global terrorists in near future.