धारा 370 हटने के बाद घाटी में मस्जिदों मे ईद की नमाज अदा करने पहुंचे लोग. अमन और चैन मांगी दुआ. जम्मू कश्मीर में ईद के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम सख्त. जम्मू, राजौरी और लेह में धारा 144 हटाई गई, हालात सामान्य. ईद की नमाज के बाद घाटी के कई इलाकों में फिर धारा 144 लागू. हालातों को देखते हुए लिया गया फैसला. घाटी में दिखी शांति की कोशिशों की तस्वीरें. नमाज के बाद पुलिस वालों को गले लगाकर दी ईद की बधाई.
As the world celebrates Eid, Kashmir continues to struggle amid restrictions and curfew. Though, restrictions were eased for the Namaz, but the administration kept close watch on movements. After the Namaz, restrictions were re-imposed in the valley.