आजम खान के बयान पर बिफरीं जया प्रदा, कहा- पार कर दी हर मर्यादा, आजम को अब नहीं मान सकती भाई, क्या उसके घर में मां, बहन, बहू नहीं? जया प्रदा ने चुनाव आयोग से आजम खान के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध की मांग की, कहा- जरा सोचें ऐसा शख्स संसद पहुंचा तो महिला सुरक्षा का क्या होगा?. जया प्रदा ने किया दावा आजम खान को हरा कर लूंगी दम ... फिर बताऊंगी जया प्रदा है क्या?जया प्रदा ने कहा- आजम के गंदे बयानों के चलते मैं रामपुर नहीं छोड़ने वाली, अब तो केस भी दर्ज हो चुका, जनता आजम की फितरत समझ चुकी.
Strongly reacting to the derogatory remarks made against her at an election rally in Rampur, BJP candidate Jaya Prada says that Azam Khan must be barred from contesting elections as he has crossed all limits. Because if this man wins, what will happen to democracy, she asked. There will be no place for women in society. Where will we go. Watch this video.