5 जनवरी को हुई हिंसा के विरोध में JNU छात्र आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक करेंगे मार्च, पुलिस से मांगी इजाजत. JNU में गंगा ढाबा से सुबह 10 बजे से रवाना होंगे छात्र, लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस की मंजूरी नहीं. हिंसा को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में भी प्रदर्शन, छात्रों ने कश्मीर आजाद लिखे पोस्टर के साथ किया प्रोटेस्ट, जांच में जुटी पुलिस. JNU हिंसा का जायजा लेने वाली कांग्रेस की टीम आज सोनिया गांधी को सौंप सकती है रिपोर्ट, कल 4 सदस्यीय टीम ने छात्रों-शिक्षकों से की थी बात. JNU हिंसा में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं, पुलिस का दावा- पुख्ता सबूत मिले, नकाबपोशों की गिरफ्तारी जल्द.