scorecardresearch
 
Advertisement

50 बड़ी खबरें: दिल्ली दंगे पर हंगामा, लोकसभा स्थगित

50 बड़ी खबरें: दिल्ली दंगे पर हंगामा, लोकसभा स्थगित

आज संसद के दोनों सदनों में गूंजा दिल्ली दंगे का मुद्दा. लोकसभा में हंगामा शुरू हो इससे पहले ही स्पीकर ने सदन कार्यवाही 2 बजे तक की स्थगित, अधीर रंजन चौधरी और सांसद के सुरेश ने दिया था नोटिस. राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थित. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा और आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने दिल्ली दंगे पर चर्चा का दिया है नोटिस. संसद परिसर में रही दिल्ली दंगे के मुद्दे की गूंज. गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल गांधी. आम आदमी पार्टी के सांसदों ने भी संसद परिसर में किया प्रदर्शन. संजय सिंह ने न्यायिक जांच की मांग की, कहा- दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं.

Rajya Sabha proceedings were on Monday adjourned till 2 pm after the entire opposition vociferously protested over the issue of communal violence in the national capital, with members alleging that the government slept while Delhi burnt. Lok Sabha was also adjourned till 2 pm as mark of respect to a sitting member who died recently.

Advertisement
Advertisement