लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नया विवाद शुरू हो गया है. टीएमसी और आम आदमी पार्टी की मांग है कि रमजान के दौरान मतदान न किया जाए. मुस्लिम धर्मगुरु फिरंगी महली ने भी इस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि रमजान के दौरान मतदान से मुस्लिम मतदाता होंगे परेशान. बता दें कि मई महीने में 6 मई से शुरु हो सकते हैं रोजे. 6 मई को ही है मतदान का पांचवां चरण. योगेंद्र यादव ने भी 7 चरणों में चुनाव पर उठाए सवाल पूछा ओडिशा में 4 और आंध्र तेलंगाना में एक चरण में चुनाव क्यों.
New dispute with the announcement of dates of Lok Sabha elections have started. TMC and Aam Aadmi Party leaders have said that Muslim Do not come outside to vote during Ramzan. Muslim cleric Firangi Mahli also raised question saying Muslim voters will face problem by voting during Ramzan. It is predicted that fasting can be started from May 6 in the month of May. The fifth phase of voting is also on 6th May.