मदरसे में आतंकी गतिविधियों के आरोप पर ममता सरकार और केंद्र में ठनी, ममता सरकार के मंत्री ने कहा- पश्चिम बंगाल के किसी मदरसे में JBM ट्रनिंग नहीं. ममता सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री गयासुद्दीन मौला ने केंद्र की ओर से कोई भी खत मिलने से किया इनकार, कहा- ये राज्य की छवि खराब करने की कोशिश. ममता सरकार के मंत्री ने दिया हवाला – लेफ्ट सरकार के वक्त से पश्चिम बंगाल में हैं 614 मदरसे कोई नया मदरसा नहीं बना.