scorecardresearch
 
Advertisement

50 बड़ी खबरें: कांग्रेस से सिंधिया का इस्तीफा... संकट में कमलनाथ सरकार

50 बड़ी खबरें: कांग्रेस से सिंधिया का इस्तीफा... संकट में कमलनाथ सरकार

होली के दिन एमपी में बड़ी सियासी उलटफेर. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से संकट में कमलनाथ सरकार. एमपी में कांग्रेस सरकार के संकट में आते ही बीजेपी अपना खेल बनाने में जुटी. देर रात दिल्ली पहुंचे बीजेपी के विधायक. विधायकों में सेंधमारी के डर से बीजेपी ने अपने विधायकों को पहुंचाया दिल्ली. स्पाइस जेट के स्पेशल विमान से भोपाल से हुए रवाना. दिल्ली पहुंचते ही हरियाणा के लिए रवाना हुए बीजेपी विधायक. 2 लग्जरी बसों में भरकर गए 106 विधायक. विधायकों के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी हैं मौजूद. बस के काफिले के आग चलती रही कैलाश विजयवर्गीय की कार.

Amid the ongoing political crisis in Madhya Pradesh, both BJP and the Congress have decided to move their legislators outside of the state and lodge them in luxury hotels, apparently in a bid to keep their respective flocks intact. While BJP hurried its MLAs to luxury hotel ITC Grand Bharat in Gurugram in wee hours today, Congress will likely move its MLAs from Bhopal to Jaipur later in the day.

Advertisement
Advertisement